दोस्तों, Google Tez App की शूरआत हो चुकी है। कुछ ही दिनों पहले गूगल नें यह उपयोगी सुविधा आरंभ करी है। इस App के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस छोटे से लेख में हम आप को Google Tez App के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताने जा रहे हैं। तो क्रिपिया पूरा आर्टिक्ल ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस कंटैंट से फायदा ले सकें। मित्रों आप इस app के ज़रिये आठ दस हज़ार से ले कर एक लाख प्रति माह तक की रकम कमा सकते हैं। Google एक वैश्विक प्रसिद्ध कंपनी है तो इसमें फ़्रौड होने का कोई चांस नहीं है। यह पैसा कमाने का एक विश्वशनीय तरीका है। Google Tez App की हम बात करें तो यह भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली को मज़बूत और सटीक बनाने की और एक बड़ा कदम है। यह app भीम एप की तरह UPI based app होगा। भारत में जब से नोट बंदी का एइतिहासिक कदम लिया गया है। तभी से Digital payment को सरकार भी प्रमोट कर रही है। और पढ़ा लिखा युवा वर्ग इस तकनीक को उपयोग करने में सब से आगे है।Google Tez App से कमाई कैसे करें – How To Make Money From Google Tez App
Google Tez App की बात करें तो यह UPI आधारित डिजिटल भुगतान एप है। इस की शूरआत 19 sept 2017 के दिन हुई थी। इस एप के उदघाटन के लिए श्री अरुण जेटली (वित्त मंत्री) उपस्थित हुए थे। जब यह एप लॉन्च हुआ था तब Next Billion Users के Vice President श्री Caesar Sengupta भी उपस्थित हुए थे।
इस App में आप अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर आप भुगतान कर सकते हैं। और भुगतान आप जितना चाहो उतना जहां चाहो उतना कर सकते हो। वैसे तो मार्केट में कई सारे wallet app मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर mobiquick, oxygen, Etc… लेकिन यह सारे app यूपीआई आधारित नहीं है।
BHIM App और Google Tez App इसी लिए इन App’s से अलग है। अगर आप Google Tez App install करना चाहें तो आप इसे Google Play store से अथवा किसी अन्य प्रसिद्ध App store से install कर सकते हैं।
Google Tez App का आविष्कार भारत में ही किया गया है। और यह App भारतीय उपभोगताओं के लिए ही तैयार किया गया है। Google Tez App कुल मिला कर सात भाषा (7 Language) में उपलब्ध है। आने वाले समय में इसमें और दूसरी भारतीय भाषाओं को जोड़ कर update किया जाएगा। समय बीतने के साथ आने वाले वक्त में Google Tez App बड़ी बड़ी मोबाइल उत्पादक कंपनीयों में पहले से ही inbuilt दिया जाएगा, ताकि मोबाइल धारक को इसे Install भी न करना पड़े। Nokia, Micromax, Lava, Vivo, Samsung,और Panasonic में यह एप पहले से ही install होगा।
Google Tez App की खास बात
- Google Tez App में एक बहुत ही बढ़िया सुविधा होगी जिसका नाम है Tap For Cash Mode इस filcher के माध्यम से आप खुद की Identity बताए किसी को भी रूपये भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं।
- Tap Mode for Cash आप को App की home screen पर ही दिया गया है। इस option पर क्लिक करने से Pay और Receive नाम के दो विकल्प खुल जाएंगे। जब आप भुगतान करना चाहें तब Pay पर क्लिक करें। और जब पैसे मांगना चाहें तब Receive बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- Google Tez App की खास बात यह है की यह, High Frequency Sound के माध्यम से दूसरे मोबाइल को Identify कर सकता है। तेज़ी से cash transaction करने के लिए यह app बहुत ही बढ़िया है।
Google Tez App पर Register करने का तरीका और अन्य जानकारी
- सब से पहले आप को इस app में जा कर Sign UP पर क्लिक करना है। इस App में खाता बनाने के लिए आप को किसी भी government registered ID की ज़रूरत नहीं होगी।
- नया खाता बनाने के लिए आप को इस App में अपना Mobile Number डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद सिस्टम आप को एक OTP password SMS के ज़रिये भेजेगा। जिसे आप को app पर डालना होगा। ताकि आप का मोबाइल नंबर verify हो जाये।
- जब आप को अपना Google Tez App को बैंक से लिंक करना है तो आप को अपना वह नंबर इस App में डालना होगा जो आप के बैंक के साथ पहले ही Registered है। ऐसा करने से आप का बैक खाता Google Tez App से link हो जाएगा।
- इस app में आप को कई सारे पेमेंट ऑप्शन दिये गए हैं। उदाहरण के तौर पर UPI, QR, ID और अकाउंट नंबर और IFSC Code के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
- Google Tez App प्रणाली अत्यंत शूरक्षित होगी। इस लिए आप का पैसा आप के ही bank account में सैफ होगा। जब भी आप किसी व्यक्ति को भुगतान करेंगे तब उसका पैसा उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगा। Google द्वारा इस app को मल्टी लेयर security प्रदान की गयी है।
- Tap Mode की बात करें तो आप को यह बहुत ही खास सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप किसी की भी identity जाने बिना भुगतान कर सकते हैं और पैसे मंगा भी सकते हैं। इस प्रणाली में Audio OR Mode Technology तकनीक का ईस्त्माल किया गया है। यह अल्ट्रासोनिक तकनीक है।
- पिछले समय में किसे कितना भुगतान किया गया है। और किस के पास से कितना पैसा आया है इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए इस app में Transition History देखी जा सकती है।
- Google Tez App कुल मिला कर 55 बैंक से जुड़ा हुआ है। आने वाले समय में यह और कई बैंक से जुड़ेगा।
- UPI तकनीक का उपयोग होने के कारण सीधा पैसा बैंक खाते में जमा होता है।
- Google Tez App Policy अनुसार आप को इस app पर 50 हज़ार की सीमा तक किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा।
- Make Money Scheme गूगल अपने इस app को लोगों तक पहुंचाने के लिए तरह तरह के referral commission देता है। Lucky winner कॉन्टेस्ट भी आयोजित करता है। इन सभी Source के माध्यम से आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।
Google Tez App को Download करने का आसान तरीका
अगर आपा नीचे दिये गए link से Tez app download करते हैं तो आप को अपने बैक खाते में 51 रूपये मिलेंगे। पहला भुगतान व्यवहार करने के समय यह रकम आप के बैंक खाते में Deposit कर दी जाएगी। App को download करने के लिए कृपया इस Link का प्रयोग करें। अगर आप इस app को direct play store से download करते हैं तो आप को उस से कोई लाभ नहीं होगा।
Google Tez App का Installation process
- सब से पहले Google Tez App के इस link को क्लिक कर के app download कीजिये ताकि आप को Welcome Bonus मिल सके।
- अगर आप PC प हैं तो आप यह लिंक Copy कर के उसे play store पर डाल कर भी app खोज सकते हैं।
- App खुलते ही आप को अपना Mobile number Verify करा लेना है। यह कार्य OTP के माध्यम से पूर्ण करें।
- अब आपा को वहाँ Google Tez App पर pattern lock set करना होगा। अथवा Google Pin सेट करना होगा।
- अगले चरण में आप को अपना Google Tez App खाता अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। जिसके लिए आप को अपना वह mobile number ईस्त्माल करना है जो आपने अपने बैंक खाते में लिंक किया हुआ है।
- अंत में आप को अपने UPI ID को बदलना पड़ेगा। और फिर आप का Google Tez App ईस्त्माल के लिए तैयार होगा।
Google Tez App से Income पाने के आसान तरीके
Invite others
जब आप का खुद का Tez app खाता बन जाएगा तब आप को दूसरे अन्य लोगों को आमंत्रित करने के लिए एक Referral link दिया जाएगा। इस लिंक को आप शोशल मीडिया पर शेयर करें। अग्रणी शोशल मिडया platform की बात करें तो, Facebook, Twitter, Google+ Instagraam, Tumbler या whatsapp पर आप अपना referral लिंक शेयर कर सकते हैं। और जब जब कोई व्यक्ति आप के द्वारा share किए गए लिंक से कोई transition करता है या Google Tez App download करता है तब तब आप को 51 रूपये Cash आप के खाते में मिलते हैं। यह Offer आप को आनेवाली 31 मार्च तक मिलेगा। अगर आपा को Transaction करने के लिए कोई नहीं मिलता है तो आप Pareshbarai@UPI पर आप 1 रूपये का Transaction कर के अपना काम पूरा कर सकते हैं।
Sunday Lucky Winner
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आप 1 लाख तक की राशि जीत सकते हैं। इस में आप को 50 रूपये की रकम से ज़्यादा के Transaction करने हैं। इस इनामी योजना से आप Sunday Lucky Draw के विजेता बन सकते हैं।
Scratch 1000
Google Tez App की और से आप को एक scratch कार्ड मिलेगा। यह उसी प्रकार होता है जैसे की बचपन में लॉटरी का scratch होता था। इन Scratch Card को पाने के लिए आप को पहले 50 रूपये की रकम से ऊपर के या 50 रूपये के Transaction करना आवश्यक है।
Google Tez App विशेष
वर्तमान समय में ज़्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट की और आकर्षित हुए हैं। यह प्रणाली काफी सुरक्षित भी है। सरकार Transaction digitization पर ज़ोर दे रही है। यूपीआई तकनीक पर आधारित होने के कारण पारदर्शी और सुरक्षित है। इसमें काफी सटीकता भी मिलती है। दोस्तों वैसे तो इस app में सब चीज़ें ठीक ही है, पर अगर आप को किसी तरह की असुविधा रहे तो आप comment section में बता सकते हैं। Google Tez App लगातार Update हो रहा है। आने वाले समय में इस App का use और बढ्ने ही वाला है। पोस्ट अच्छा लगे तो Share करें। और अपने कमेन्ट भी लिखें। धन्यवाद।