जब नए लोग मिल जाते फिर पुराने कहा याद आते है... !

बाद में बहुत रुलाते है, ये शुरू - शुरू में हसाने वाले ।।

ये दुनिया है जनाब , यहां खूबसूरत चेहरों के लिए साफ दिल तोड़ दिए जाते है।

जिसको हम मिले थे, उसको जरुरी नहीं लगे।

बेहिसाब हसरते  न पालिये, जो मिला है उसको संभालिये।

अधूरा ही रहा सफर मेरा, कभी रास्ता खो गया तो कभी हमसफ़र।

एक ही सख्श की तो बात है कृष्णा, सारा जहाँ किसने माँगा है

कभी मुसीबत हो तो याद करना mujhe , सलाह नहीं साथ दूंगा आपका।

किसी से दिल लग जाये वो प्रेम नहीं, किसी के बिना दिल ना लगे वो प्रेम है।