Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kare | गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kare: कई बार ऐसी घटना या परिस्थिति हो जाती है की हमे किसी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी निकालनी होती है। ऐसे में आज हम उसी के बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले है।

आज ऐसे 3 तरीको के बारे में बात करेंगे जिनसे किसी भी Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam जान सकते है और इसके साथ साथ गाड़ी का इंजिन नंबर, चेसिस नंबर और Insurance Policy के बारे में भी जाना जा सकता है। जिन तरीको के बारे में बात कर रहे है उनसे गाड़ी ही नहीं बल्कि किसी भी वाहन की ऊपर बताई हुई डिटेल्स के बारे में जाना जा सकता है।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

किसी भी वाहन की नंबर प्लेट से उसके बारेमे साडी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा एक वेबसाइट बनाई हुई है। जिसपर जाकर हम गाड़ी के नंबर से उसकी और उसके मालिक की सारी इन्फॉर्मेशन प्राप्त की जा सकती है।

Car Ke No Se Owner Details पता करे (वेबसाइट द्वारा)

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

1. सबसे पहले सरकारी वेबसाइट https://vahan.nic.in/ पर जाए।

2. अब Know your Vehicle Details पर क्लिक करे।

3. यहाँ अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करे।
(अगर यहाँ अकाउंट बनाया हुआ नहीं है तो Create Account पर click करके ID बनाये )

4. लॉगिन करने के बाद Vehicle Registration Details का पेज ओपन होगा। यहाँ Vehicle Number और कैप्चा डालकर सर्च करे।

vahan.nic.in एक RTO की Official Website सरकारी वेबसाइट है इसलिए आप निश्चिंत होकर इसपर यकीन कर सकते है। यहाँ जो भी इन्फॉर्मेशन सरकार हमे दिखाना चाहती है वो सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

सरकार सारी जानकारी हमे नहीं दिखती है। अगर आप इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए हुए दूसरे Method देखे।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Lagana (App द्वारा)

Smartphone App की सहायता से गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे :

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाये और mParivahan App इनस्टॉल करे।

2. App को ओपन करे और अपनी Language choose करे।

3. यहाँ RC Dashboard दिखाई देगा। निचे फोटो में दिखाए अनुसार गाड़ी का नंबर डाले सर्च करे।

4. यह जानकारी प्राप्त करने के लिए पहले लॉगिन करना पड़ेगा।

5. अगर अकाउंट बनाया हुआ नहीं है तो Sign Up पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाये।

6. अब फिर से RC Dashboard दिखाई देगा यहाँ गाड़ी नंबर डालकर सर्च करे।

7. अब एक अलर्ट मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसको Ok करे।

8. क्लिक करते ही आपको सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

यहाँ पर काफी सारी डिटेल्स उपलब्ध होती है। जिनमे ओनर का नाम, क्लास, RC स्टेटस, फ्यूल टाइप, ऐज के साथ साथ रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, इंश्योरेन्स, टैक्स और PUCC की जानकारी भी दी हुई होती है। इसके अलावा अगर आपको इंजन और चेसिस नंबर भी पता है तो चालान की जानकारी भी देख सकते है।

Gadi Ke Number Se Pata Karen Malik Kaun Hai (Carinfo एप से)

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाये और CarInfo App इनस्टॉल करे।

2. अब निचे दी हुई फोटो के अनुसार Search Vehicle पर क्लिक करे।

3. यहाँ आपको Vehicle Number डालने का ऑप्शन मिलता है। गाड़ी नंबर डेल और एंटर करे।

4. इसके बाद आपको गाड़ी की सारी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाएगी।

इस एप में आपको RC Details के साथ साथ Vehicle Details, Important Dates और कुछ Other Details भी मिल जाती है जो की सरकारी वेबसाइट और सरकारी app पर नहीं मिलती है।


आपको “Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kare | गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Kare | गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

Leave a Comment